भविष्यवाणी 154

“चेतावनी! सर्वसत्तात्मक तानाशाही का प्रमाण”

रुआक हा कोडेश (पवित्र आत्मा) के अभिषेक के प्रभाव में लिखा और बोला गया, प्रेरित भविष्यवक्ता एलिसेबा एलियाहू के माध्यम से।

दिनांक दिसम्बर ७, २०२० को प्राप्त – दिनांक दिसम्बर ७, २०२३ को प्रकाशित

यह भविष्यवाणी १०५ से लिया गया है और याहुवे ने हर भविष्यवाणी से पहले इसे कहने को कहा है: एलिशेबा मैंने तुझे बहुत पहले ही, जब यह मिनिस्ट्री बना भी न था, बता दिया था की इस मिनिस्ट्री को किसी पुरुष या स्त्री के नाम से नहीं बुलाया जायेगा। मैंने तेरी आत्मा में यह डाल दिया था क्योंकि यह सब कुछ न तो तेरे हाथों से न ही तेरे शब्दों से बना है। बल्कि यह याहुवे (याहवेह) के मुँह से जन्मा है। यह मिनिस्ट्री याहुशुआ (येशु मसीह), तुम्हारे मसीहा के मुँह से जन्मा है। यह मिनिस्ट्री रुआक हा कोडेश (पवित्र आत्मा) जो तुम्हारी ईमायाह (स्वर्गीय माता) है, के मुँह से जन्मा है। अगर यह तेरे मुँह से निकला होता तो कब का विफल हो जाता। यह मिनिस्ट्री शेकिनयाह महिमा की वह हवा जो पूरे विश्व में बहती है, वह पुनर्जीवित करनेवाली पवित्र हवा, से उत्पन्न हुआ है। यह तेरे सासों से नहीं जन्मा अथवा विफल हो जाता (यशायाह ४२:८)।

जुलाई २०१० में याहुवे परमेश्वर ने इसे जोड़ने के लिए कहा उनको सावधान करने के लिए जो मजाक उड़ाते हैं: “परन्तु वे परमेश्वर के दूतों को मज़ाक में लेते, उनके वचन को तुच्छ जानते, और उनके नबियों की हंसी उड़ाते थे। अत: याहुवे अपनी प्रजा पर ऐसे क्रोधित हुए कि बचने का कोई उपाय न रहा” -- २ इतिहास ३६:१६ — ।

++++++++

नीचे भविष्यवाणी दी गयी है जैसे की प्राप्त हुई।

-- जो भविष्यवक्ता एलिशेबा “पवित्र अन्य भाषा” में बोल रही है जैसे परमेश्वर की आत्मा उसे शब्द दे रहे हैं (प्रेरितों २:३-४) स्वर्गदूतों और मनुष्यों के भाषाओं में (१ कुरिंथियों १३:१)। एलिशेबा अन्य भाषा में बोलकर भविष्यवाणी को उजागर कर रही है (१ कुरिंथियों १४:६)।

यहाँ परमेश्वर के येहूदी नामों का जिक्र किया गया है:

जैसे आल्लेलूइया (Alleluia) अथवा हालेलुयाह: (HalleluYAH) הללו–יה का मतलब “याह: की जय” है। याह: अथवा याहु (YAH/ YAHU יה) परमेश्वर का पवित्र नाम है। याहुवे या याहवेह (YAHUVEH or YAHWEH י-ה-ו-ה ), पिता परमेश्वर; याहुशुआ (येशु मसीह) (YAHUSHUA יהושוע), पिता परमेश्वर से उत्पन्न इकलौता पुत्र; हामशीहाख़ (HaMashiach המשיח) का मतलब मशीहा है; एलोहिम (ELOHIM אלוהים) का मतलब परमेश्वर है; यह प्रकाशित सत्या की शेकिनयाह महिमा (SH’KHINYAH GLORY שכניה תפארה) ही रुआख़ हा कोडेश (पवित्र आत्मा) (RUACH HA KODESH רוח הקדש) का व्यक्तिगत नाम है, भी आपको इस वैबसाइट में मिलेगा। हा शेकिनयाह (शेकिनाह) (HA SH’KHINAH שכינה {SHEKINAH}) येहूदी में परमेश्वर के दिव्य उपस्थिती और महिमा को कहा जाता है। उसके उपरांत, अब्बा याह (ABBA YAH אבא יה) का मतलब “पिता याह” है और इम्मायाह (IMMA YAH אמא יה) का मतलब “माता याह” है। येहूदी में परमेश्वर के आत्मा को स्त्रीलिंग माना जाता है और उसी तरह इस वैबसाइट के सारे भविष्यवाणियों और वचनों में आपको वे मिलेंगे।

पवित्र शस्त्रों का उदाहरण प्राय KJV, NKJV, CJB और ESV से दिया गया है अगर अन्यथा नहीं है तो।

+ + + + + + + +

एलिसेबा प्रार्थना करते हुए:

हे पिता याहुवे, मैं आपके समक्ष, महामहिम प्रशंसा और कृतज्ञता के साथ आती हूँ। आप ही सृष्टि के जनक हैं। याहुशुआ हामशीहाख़ आपके और माता रुआख़ हा कोडेश के एकलौते जने पुत्र हैं और आप तीनों ही पवित्र त्रिदेव (Holy Trinity) हैं। आप ही आरंभ और आप ही अंत हैं। आप ही महाशक्तिशाली प्रभु परमेश्वर हैं। आप ही शेमा (SHEMA) हैं।

हम आपकी आराधना करते हैं, हम आपकी स्तुति करते हैं, हम आपसे प्रेम करते हैं, हम आपको पूजते हैं। हमें पता है की इस संसार में कुछ भी नहीं होता जब तक आप अपने सच्चे, अभिषेकित—जिनको इन संसार के स्थापना से पहले चुना गया था—भविष्यदवक्ताओं को बताते हैं. तो वह सितंबर ५, २००९ का दिन था जब मैं सो रही थी तब मेरे डैडी याहुवे, मेरे अब्बा (पिता) आपने मुझसे बात की और मैंने उससे पहले कभी वह शब्द नहीं सुना था, और मैं उस शब्द का उच्चारण भी नहीं कर पाती थी, पर मैं बार-बार एक ही शब्द को सुन रही थी।

वर्तमान समय से ज्यादा उपयुक्त समय कभी न था उस शब्द के लिए। हालाँकि वह बात सितंबर ५, २००९ में कही गई थी और आज जब हम इस विडिओ का पुनर्निर्माण कर रहे हैं तो दिसम्बर ७, २०२० है और वह शब्द अभी के लिए बिल्कुल ही उपयुक्त है। यह प्रमाणित करता है की जो आपने मेरे माध्यम से २००९ में भविष्यवाणी दी थी वह सत्य है और मैं कोई झूठा भविष्यद्वक्ता नहीं हूँ क्योंकि यह सब २०२० और उससे भी पहले हमने होते हुए देखा है। पर अब यह खतरा है की संयुक्त राज्य अमरीका एक तानाशाही बनने जा रहा है और जहां धर्मियों की तीक्ष्ण प्रार्थनाएं बहुत कुछ कर सकती है और याहुशुआ हामशीहाख़ की दुल्हन की प्रार्थनाएं बहुत कुछ कर सकती है। और जब आपने मुझे यह शब्द कहे, “सर्वसत्तात्मक तानाशाही (totalitarian dictatorship), सर्वसत्तात्मक तानाशाही, सर्वसत्तात्मक तानाशाही” और फिर आप बोले, आपने मुझे जगाया, आपने बोला और आपने भविष्यद्वाणी देना प्रारंभ किया।

उस समय मैं खुद को एलीसाबेथ बुलाती थी पर आज आप मुझे केवल मेरे यहूदी नाम एलिशेबा कहलाने की अनुमति देते हैं। और आप ने कहा, “उन्हें सावधान कर! जो खुद को अमरीका का राष्ट्रपति कहता है (और उस समय ओबामा था) चाहता है की अमरीका में एक सर्वसत्तात्मक तानाशाही का शासन हो” और इस समय बाइडेन ने खुद को निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित कर दिया है। जो नर्क का एक मजाक है पर मजेदार नहीं। क्योंकि हमारा संयुक्त राज्य अमरीका का राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प है और वे उससे इस चुनाव को चुरा लेना चाहते हैं और हम उस भ्रष्टाचार और देशद्रोह को साबित कर रहे हैं।

अब्बा याहुवे आपने २००९ में मुझे कहा था की वे चाहते हैं की अमरीका में सर्वसत्तात्मक तानाशाही शासन हो और जो बाइडेन के साथ चुनाव में लड़ रही है वह हैरिस है, और उससे ज्यादा कम्युनिस्ट विचारधारा वाली और कोई नहीं हो सकती। वह चाहते है की सबसे उत्तम सेवा, जैसे की आपने पहले ही भविष्यद्वाणी की है, केवल धनवान के लिए हो। केवल दो वर्ग के लोग होंगे, तो सावधान। जो धनवान है और दूसरा जिन्हें आज मध्यम वर्ग कहा जाता है। पर अभी २०२० में बहुत कम मध्यम वर्ग के लोग रह गए हैं।

अब्बा याहुवे आज जब फिर मुझे इन वचनों को दोहराने के लिए दिया जा रहा है की भविष्यद्वाणीयों के पीछे की सच्चाईयां प्रमाणित हो, जो २००९ में कहा गया था वह २०२० में वास्तविकता बन गया है, की अब बहुत कम ही मध्यम वर्गीय बचे हैं। मध्यम वर्गीय धनवानों की सेवा करेंगे और गरीबों को धीरे-धीरे जबरन टिकाकरण, जबरन गर्वपात और चिकित्सा सेवा की मनाई से मार दिया जाएगा। सरकार हर चीज का अधिकार अपने हाथों में लेगी। हर आजादी का अंत होगा। वही अंत होगा क्योंकि ऐसा कोई देश नहीं था जो खड़ा रहा जैसे अमरीकी संयुक्त राज्य खड़ा रहा। जो आजाद और वीरों की धरती है। अनेक सिपाहियों ने प्राणों की आहुति दी है और अनेक खून बहे हैं इस देश को आजाद और वीरों की धरती बनाने के लिए। और आज २०२० में खुद अमरीका के राष्ट्रपति की बोलने की आजादी छीनी जा रही है मुख्य धारा मीडिया और हर टीवी स्टेशन पर, वह चुप करना....

(पवित्र भाषा)

अगर ऐसा चलता रहा तो सरकार ही हर चीज पर शासन करेगी और इसलिए धर्मियों की प्रार्थनाएँ यथार्थ में फल देती है। आपका (परमेश्वर का) वचन व्यर्थ नहीं जाता। मैं किसी तरह यह घोषित नहीं कर रही हूँ की मेरे राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प धर्मी हैं क्योंकि वह तो एक नन्हें विश्वासी है, पर उनका हृदय अमरीका के लिए धड़कता है। इस अरबपति इंसान का हृदय इस देश के लोगों के साथ है और वह लोगों का राष्ट्रपति है। जिन्हें सही मायने में चुना गया था और उन लोगों ने इस चुनाव को चुराने की कोशिश की है।

पर अब्बा याहुवे आपने कहा है की हमारे पास जीतने सबूत हैं उसके माध्यम से हमको इस देश के कोर्ट में साबित करना होगा की यह देशद्रोह है! यह देशद्रोह है! आप यह कहकर मेरे माध्यम से चिल्लाते रहते हैं। यह बस इतनी बात नहीं है की मरे हुये वोटरों ने भी वोट दिया। यह केवल चुनाव में वोटों की धांधली नहीं है। इसे देशद्रोह, देशद्रोह, देशद्रोह, देशद्रोह कहते हैं! देशद्रोह! और आपने कहा की पहले जो कानून में देशद्रोह के लिए सजा थी वही सजा इस मामले में दिया जाना चाहिए ताकि यह एक मांपदंड हो ऐसी दुष्टता के विरुद्ध!

और जिस तरह यह डर की महामारी जो पूरे विश्व में व्याप्त है, और वे अपने चेहरों को ढकते हैं ताकि उनका रूप बदलना लोगों को अब न दिखे! लोग विडियो में रूप बदलने वालों (shapeshifters) को दिखाया करते थे! जिन्हें हम aliens कहते हैं पर वह असल में नर्कदूत (fallen angels) हैं और अब हम उनके चेहरों को नहीं देख पाते। तुम्हें यह नहीं दिखाई देता अगर वह तुम्हारा मज़ाक उड़ा रहे हैं क्योंकि वह अपना चेहरा ढककर रखते हैं। वह अपने मुंह को ढकते है और चाहते हैं की तुम अपने आँखों को ढककर रखो ताकि तुम उनके आँखों में रेंगने वाले जन्तु (reptilian) की झलक ने देख सको!

(पवित्र भाषा)

भविष्यवाणी का आरंभ

तो फिर तुम उस भविष्यवाणी को लो जो सितंबर ५, २००९ को दिया गया था और इसी समय उसके बीच तुम एक नए भविष्यवाणी को प्रकाशित करो। यह एक सर्वसत्तात्मक तानाशाही है जो अमरीका को जकड़ के उसे निगल जाना चाहती है और वह चीनी सरकार है। पर यह उससे भी ज्यादा बहुत कुछ है। यह खरबपतियों का समूह है! (यह) दुनिया के १ प्रतिशत है और जार्जिया (Georgia) में उन्होंने Georgia Guidestone खड़ा किया है।

लोगों को चाहिए की लोहार का हथौड़ा लेकर उसे लाखों टुकड़ो में तोड़ दे क्योंकि वह घोषित करता है की करोड़ों लोगों की मृत्यु होगी! तुम खुद उसे पड़ सकते हो। देखो, दिखाओ, उन विडियो को क्योंकि कई लोग इस बात पर विश्वाश नहीं करेंगे।

{टिप्पणी: २०२२ में Georgia Guidestones में एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ जिसके कारण वह छतिग्रस्त हो गया; उसके पश्चात एक excavator से उसे पूरी तरह ध्वस्त किया गया।}

और नर्क का “गेट्स” जिसे बिल (Bill Gates) कहा जाता है, उसकी विजय नहीं होगी, वह उनसे नहीं जीत पाएगा जो मेरे भेड़ और मेमने हैं, जो मुझे रात-दिन गुहार लगाते हैं “याहुशुआ हामशीहाख़, JESUS CHRIST (येशु मसीह) मेरी रक्षा करें, मेरे परिवार की रक्षा करें। इस महामारी को मेरे घर के पास न आने दें”।

भजन संहिता 91 में खड़े रहो और वैक्सीन को मत लो। क्योंकि उस वैक्सीन में मौत है और नर्कदूतों का DNA मिला है और उस वैक्सीन में गर्वपात किए हुये शिशुओं के फेफड़े हैं। हाय बेचारा मेरा पुत्र, डोनाल्ड ट्रम्प जो धोखे में है। तुझे पता नहीं यह दवाई कंपनी वाले क्या कर रहे हैं। तुझे पता नहीं तू क्या कह रहा है जब या कहता है की तू मिलिट्री के एक बेड़े को लेकर अमरीका में सबको वैक्सीन लगाएगा। और मैं केवल अमरीका के बारे में बात नहीं कर रहा हूँ। यह सारे संसार के लिए चेतावनी है। शैतान तुम्हारे अंदर (अपना) DNA डालना चाहता है ताकि तू मुझे सुनने न पाये; जब तू प्रार्थना करे तो मुझे महसूस न कर पाये। तुम में से कितनों ने पहले से यह टेस्ट किया है और कहा है, “कुछ तो गड़बड़ है। मैं पहले परमेश्वर से सुन पाता था। मैं उन्हें महसूस कर पाता था जब मैं प्रार्थना करता था पर अब मैं उन्हें महसूस नहीं कर पा रहा हूँ”।

इससे लड़ो! इस के विरुद्ध लड़ो! मैं हूँ सुप्रीम कोर्ट न्यायालय! स्वर्गीय सुप्रीम कोर्ट न्यायालय से ऊपर कुछ नहीं! मैं अब्बा याहुवे हूँ! जो सब कुछ था मैं ही हूँ, और जो कुछ हैं, जो कुछ होगा और होनेवाला हैं उस सब में मैं हूँ। और मेरा पुत्र याहुशुआ हामशीहाख़ आ रहा है!

मैं अमरीका को एक आखिरी मौका दे रहा हूँ। जब तुमने देखा की सारे राज्य लाल रंग से रंग गये हैं (लाल रंग का अभिप्राय है रिपब्लिकन्स की जीत) और तुमने सोचा की जीत तय है और शैतान के बच्चें यह कहते हुए रोने लगे की, “नहीं डोनाल्ड जे. ट्रम्प फिर से संयुक्त राज्य अमरीका का राष्ट्रपति बन गया है”। हाय पर मेरे धर्मी जन खुशी मनाने लगे और वे भी जो देश प्रेमी हैं पर मेरे पुत्र याहुशुआ हामशीहाख़ को नहीं जानते। वे आनंदित थे और तुम आनंदित थे और तुमने चिल्लाकर मेरी प्रशंसा की जब मैंने कहा की यह लाल रंग मेरी दया और पुनस्र्त्थान (revival) का प्रतीक है जो संयुक्त राष्ट्र अमरीका की धरती पर फिर से लहराएगी, जहां नैतिकता और बोलने की आजादी को हीन भावना से नहीं देखा जाएगा।

फिर धोखा-धड़ी आरंभ हुआ। क्या शैतान चुराने, मारने और तबाह करने नहीं आता?! (यूहन्ना १०:१०) आशा मिकायाह! आशा मिकायाह! आशा मिकायाह! (पवित्र अन्य भाषा) क्या तू समझ नहीं पा रहा? वह तय करेंगे की कौन जिएगा और कौन मरेगा। इसके विरुद्ध लड़ो मेरे बच्चों। क्या याहुशुआ हामशीहाख़ ने गिरफ्तार होने से पहले अपने सिपाहियों को नहीं कहा था, “जब मैं तुम्हारे संग था किसी में साहस नहीं था की तुमपर प्रहार करें। पर अब मैं कहता हूँ की अपना सब कुछ बेच कर तलवार खरीदो” (लुका २२:३६)। इसके विरुद्ध लड़ो मेरे बच्चों! क्या यहूदी लोग नहीं लड़े थे; क्या वह यों ही खड़े रहे जब उन पर आक्रमण हुआ? और मैंने उन्हें (लड़ने की) अनुमति दी थी।

हाय, शैतान के बच्चें अभी जलाते हैं, लूटते हैं और हत्या करते हैं! तुम्हारे पास अरबपति लोग हैं जो कहते हैं की उनके पास मुझसे (याहुवे से) ज्यादा पैसा है और मेरे मुंह पर हँसते हैं! उनको लगता है की उनका पैसा उनको इंसानियत के ऊपर आधिपत्य देता है। यह जान लो की वे तुम्हारे पैसे के पीछे नहीं हैं। वह तुम पर शासन करना चाहते हैं! शैतान की असलियत यही है, वह यह प्रमाणित करना चाहता है की वह सबको अपने वश में कर सकता है और लोग स्वर्ग में विराजमान तुम्हारे असल पिता, मैं, अब्बा याहुवे, याहुशुआ हामशीहाख़ और रुआख़ हा कोडेश, पवित्र आत्मा जो शेकिनयाह महिमा हैं को अस्वीकार करें। केवल हम ही मुखिया हैं! केवल हम ही सर्वोच्च न्यायालय हैं!

हाय, हाय, विलाप, विलाप, विलाप, विलाप, विलाप, पश्चाताप कर! पश्चाताप कर!; यह उनके लिए है जो सुन रहे हैं। पश्चाताप कर! पश्चाताप कर! पश्चाताप कर उनके लिए जिन्होंने गर्वपात के समर्थन में वोट दिया, मेरे अनमोल बच्चों के गर्व में और गर्व के बाहर भी हत्या के लिए समर्थन दिया! मैं याहुवे चुप नहीं रहूँगा। मेरा नाम एल शद्दाई (EL SHADDAI) है! मैं तुम्हें बता रहा हूँ और पहले से सावधान कर रहा हूँ की मेरा क्रोध उतना ही अथाह है जितना मेरा प्रेम और करुणा है, और उसका (करुणा) अंत आ रहा है। मेरे दुश्मन सावधान हो जाएं की उनका अंत समीप है। क्या मैंने नहीं कहा था की मुझे याकूब से प्रेम है और एसाव से नफरत? (मलाकी १:२,३) क्यूँ तू सबको कहता फिरता है, “वे (याहुवे) सबसे प्यार करते हैं, वह सब पर दया दिखाएंगे? इससे फर्क नहीं पड़ता तू कितना पाप कर रहा है; बस यह जान ले की तेरा स्वर्ग जाना तय है”। हाय वह झूठ, मैं तुम पादरियों को उसके लिए ज़िम्मेवार ठहराऊंगा, और उन गिरजाघरों को जो सोरोस (George Soros) से पैसे लेने का दुस्साहस करते हैं? तेरी यह मजाल की तू शैतान से पैसे ले और मेरे भेड़ों को उसे बेच दे? और तुम राजनेताओं, अगर तुम प्रायश्चित नहीं करते, क्योंकि तुम दावा करते हों की तुम संबिधान के लिए खड़े हो। तुम दावा करते हो की तुम एक अनुदारवादी (conservative) हो जो अनुदारवादी मूल्यों का पालन करते हो, और तुम दावा करते हो की तुम परमेश्वर से प्रेम करते हो पर फिर भी केवल पैसों के लिए तुमने अपने देश को बेच दिया? क्या तू भूल गया की तू राजनीति में क्यूँ आना चाहता था? असल में तेरा इरादा दुष्टता नहीं था। तुम लोग पहले देश भक्त हुआ करते थे।

मैंने हाल ही में एलिशेबा को एक सपना दिया और मैंने उसे यह दिखाया, की जिन्होंने सयुंक्त राज्य अमरीका और अमरीका के राष्ट्रपति, डोनाल्ड जे ट्रम्प को बेच दिया तुमने यह बता दिया की तुम एक गद्धार (जुड़स) हो। तूने कहा था की वह चाहे मुझे खरीदने की जितनी भी कोशिशें कर लें, मुझे पैसे दें, मेरे परिवार को डराए और हमें धमकाए, और अपना शासन चलाये और उदाहरण के तौर पर लगातार हत्याओं को अंजाम दें (मैं नहीं मानूँगा), पर तुमने सयुंक्त राष्ट्र को बेच दिया यह पता होते हुये भी की चीन उस पर कब्जा करेगा। की अमरीका कम्युनिस्ट पार्टी के हाथों में आएगा। पर देख की जो सपना मैंने मेरे प्रिय प्रेरित भविष्यवक्ता एलीशेबा एलियाहू को दिया था उसमें मैंने यह भी दिखाया था की, तुम राजनेताओं को जिन्हें मैं अभी चेतावनी दे रहा हूँ और अपराध बोध दे रहा हूँ, तुम्हारा जीवन मेरे मुट्ठी में है और ऐसा मुमकिन है की तुम हवा में भूसे (फूंकते हुए) से ज्यादा कुछ नहीं रह पाओगे! मैं तुम्हें उड़ा दूंगा! मैं तुम्हें नर्क में भेज दूंगा, मैं फिर से नर्क के अंतड़ीयों को खोल दूंगा जिस तरह मैंने कोरह के साथ किया जब वह मूसा के विरुद्ध खड़ा हुआ था!

मूसा ने कहा था, मूसा ने कहा था, “अगर तुम याह के लिए हो तो तुम मेरी तरफ आ जाओ और अगर तुम कोरह के साथ हो तू उसके साथ चले जाओ” (गिनती १६) । अभी तुम वहीं खड़े हो और सावधान कोरह क्योंकि मैं..., और वे जो कोरह के बच्चें हैं, क्योंकि मैंने धरती को खोल दिया था और कोरह और उसके झूठे देवताओं के अनुनायियों को धरती ने निगल दिया था, वे जो सुनहरे प्रतिमा की पूजा करते हैं और वे सीधे नर्क के अंतड़ीयों में जिंदा समा गये! और धरती फिर उनके ऊपर बंद हो गई (गिनती १६:३०-३३)। तुम जिनके अंदर कोरह की आत्मा है, मैं तुम्हें अभी चेतावनी दे रहा हूँ! ऐसा फिर से होने जा रहा है। समय रहते प्रायश्चित कर लो!

तुम जिन्हें वे “rhinos” और “केवल नाम से रेपब्लिकन” बुलाते हैं, तुम्हारी खिल्ली उड़ाते हैं, वह तुम पर हँसते हैं क्योंकि उनके पास तुम्हारा नाम है। लोगों ने गौर किया है की तुमने क्या किया है, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प ने गौर किया है जो तुमने किया है। तुम जो खुद को व्हाइट हाउस में विचित्र उपाधियों से बुलाते हो, क्या तुम्हें पता नहीं की पलक झपकते ही मैं तुम्हें मिटा सकता हूँ? तुम जो सुप्रीम कोर्ट संघीय न्यायपालिका सिस्टम में रहके भी भ्रष्ट हो क्या तुम्हें पाता नहीं? क्या तुझे पाता नहीं मैं तेरा क्या करूंगा अगर तू प्रायश्चित नहीं करता?! क्या तुझे यह जानकार भी कोई डर नहीं की मैं तेरे प्रिय जनों के साथ क्या करूंगा?! तुम्हें तो दुनिया में सबसे ज्यादा डरना चाहिए!! क्योंकि मैं ही हूँ जो तेरे अगले धड़कन को नियंत्रित करता हूँ।

मैं याहुवे ने कहा है! मैं एल शद्दाई हूँ! हाँ, मैं वह परमेश्वर हूँ जो केवल सबसे ज्यादा प्रेम ही नहीं, सबसे ज्यादा क्रोध भी करता है। इसलिए मैंने मेरे एकलौते जने पुत्र को पापों का मूल्य चुकाने के लिए रक्त बलि देने को भेजा उनके लिए जो उसे पुकार के कहेंगे, “कृपया मुझे छमा करें क्योंकि मैंने बहुत पाप किया है! हे याहुशुआ मुझे छमा करें, आपका रक्त मुझे शरण दे”। और जब तू उन पापों से मुंह फेरेगा तो तू मुझसे छमा का भरोसा कर सकता है, जब तू मेरे सिंहासन के पास आकार छमा की विनती करेगा। और मैं उन सबके साथ वफादार हूँ, अपने दया और प्रेम के साथ, जिनका नाम मेमने के जीवन के पुस्तक में इस पृथ्वी के नींव से पहले लिखा गया है।

नर्कदूत (fallen angels) केवल एक धिक्कृत (reprobate) आत्मा के अंदर ही प्रवेश कर सकते हैं। अपनी आत्मा को धिक्कृत होने मत दे। अपनी आत्मा को इतना भी उदासीन न होने दे की तुझे किसी भविष्यवाणी, बाइबल और मेरे बोले हुये पवित्र वचनों में कोई दिलचस्पी न रहे, क्योंकि (ऐसा करके) तू अपने अंदर एक नर्कदूत, धिक्कृत नाग को निमंत्रण दे रहा है। बिलकुल जैसे याहुशुआ ने कहा था, जब उनपर झूठा आरोप लगाया गया और फरिसियों ने उन का उपहास किया, तब उनहोंने उन्हें बताया की वह ऊपर से हैं और वे नीचे से और उनहोंने उन्हें “नाग” कहकर संभोधित किया। तुझे क्या लगता है, उनहोंने उन्हें नाग क्यों कहा? “और (की) तुम अपने पिता, शैतान, के संतान हो” (यूहन्ना ८:44)?। तुम्हें क्या लगता हैं उनहोंने ऐसे शब्दों का चयन क्यों किया होगा अगर उनके (फरिसियों के) अंदर के संकर नर्कदूतों को नहीं पहचाना होता? हाँ, ऐसा बहुत पहले उस समय भी चल रहा था और आज तुम लोगों से (मनुष्यों) संसार में उनकी (संकर नर्कदूतों की) संख्या ज्यादा है, तुमलोग जिनके अंदर मनुष्य का डीएनए है।

तुम्हें क्या लगता है मैंने नूह और उसके परिवार को क्यों बचाया? पूरे संसार में सबको छोड़ मैंने नूह और उसके परिवार पर रहम किया, हाँ यह एक वजह है की उसने मेरी आज्ञा का पालन किया पर उसे भी महत्वपूर्ण यह था की पूरे संसार में वह और उसका परिवार ही बचा था जिसमें मनुष्य का डीएनए था और मैंने नर्कदूतों का सफाया कर दिया। पर उनहोंने दूसरा रूप लिया और समुद्र के नीचे चले गए और इसलिए समुद्री राज्य बना और उसे भी मैं तबाह कर दूंगा।

(पवित्र भाषा)

तुम समझ नहीं पाते हो, जब तुमसे लोग “स्वर्ग” की बात करते हैं तो तुम्हें पता लगाना चाहिए की वह किस स्वर्ग की बात कर रहे हैं। क्योंकि एक प्रथम (सर्वत्तम) स्वर्ग है जहां मैं विराजमान हूँ और याहुशुआ और रुआख़ हा कोडेश हैं। पर दूसरा (नकली) स्वर्ग भी है जहां शैतान रहता है, और वह इस नकली स्वर्ग में आता और जाता है और पृथ्वी के राज्यों पर अधिकार का दावा करता है।

हे मेरे बच्चों, मेरे बच्चों, मेरे बच्चों, मेरे बच्चों, मैं तुमसे बात कर रहा हूँ जो असल में मेरे नन्हें शिशु हैं। तुम प्रथम (स्वर्ग) में प्रवेश नहीं कर सकते जब तक तुम ऐसा नहीं हो [अगर तुम मेरे प्रिय शिशु/बच्चें नहीं हो], क्योंकि तुम एक विनम्र हृदय और पूरी आस्था से विश्वास करते हो की मैं वही हूँ जो मैं हूँ और मैं बदलता नहीं, चाहे कोई भी साल हो, मैं बदलता नहीं। धीरे-धीरे, एक-एक करके मेरी इच्छा यही है की मैं अमरीका को एक और मौका दूँ जब राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प फिर व्हाइट हाउस में होगा और येशु मसीह का नाम फिर से पूरी दुनिया के सामने स्तुति करेगा। क्या तुझे पता है की नर्क का राज्य थर-थर काँप उठा और शैतान कुछ छन के लिए अपने नर्क के सिंहासन से गिर पड़ा? (जब डोनाल्ड जे ट्रम्प ने सारी दुनिया के सामने इस तरह येशु मसीह का नाम लिया) क्योंकि डोनाल्ड जे ट्रम्प ने वह किया था जो इस पृथ्वी पर किसी भी वरिष्ठ नेता ने नहीं किया। उसने यह कबूल किया की मैं ही बॉस हूँ!!!

डोनाल्ड जे ट्रम्प ने किसी से यह नहीं कहा की लोग उसे बॉस कहकर संभोधित करें। वह अपने ही नादान अंदाज़ में कह रहा था की प्रभु शक्तिशाली परमेश्वर ही वह बॉस है और फिर उसने कहा की, “हमें उनकी सहायता चाहिए”। इसलिए मैंने डोनाल्ड जे ट्रम्प पर करुणा दिखाई है। यह उसकी या मेलानी की अच्छाई के कारण नहीं, पर वह मेरे वचनों और भजन संहिताओं को पड़ती है, उपदेश-मंच के पीछे से भी। और मैं उसे उपदेश-मंच इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि वह पोडियम उपदेश-मंच बना जब वहाँ से मेरे वचनों को बोला गया। और वे लड़ते हैं और बाल तस्करी और गर्भपात को रोकने की कोशिश करते हैं और उन कामों से दूर रहना चाहते हैं। तो उसका कठोरता से आकलन मत कर क्योंकि वह केवल मेरा (मुझमें) एक नन्हा बालक है।

वह अपना बाइबल लेके चलता है। तुम्हें पता नहीं, क्योंकि वह खुद अपनी पत्नी को भी अपनी आशुओं को नहीं दिखाता जो उसके तकिये पर होते हैं, जब वह रोकर कहता है, “रहम करें, मेरी मदद करें। मेरा मार्गदर्शन करें और मुझे बताएं मैं क्या करूँ”। और बता उसे कैसा लगता होगा जब वह जिन पर वह भरोसा करता था उन्हें उसे धोखा देते देखता है? जिनको वह उम्मीद करता था की उसकी सुरक्षा करेंगे, उसे धोखा दे रहे हैं! जिन्हें उसने सबसे उच्चतम ओहदा दिया और भरोसा किया की वह बहुत अच्छा काम करेंगे और उसे राष्ट्रपति के पद में समर्थन करेंगे, उसका विश्वासघात कर रहे हैं!

मैं तुम्हें कहता हूँ, धोखेबाजों! मैं, एलसद्दाई तुझसे कहता हूँ, जिस तरह तुने उसके साथ गद्दारी की, उसके परिणाम तुझे भुगतने होंगे। तुझे गद्दार यहूदा का दंड मिलेगा क्योंकि तेरे अंदर गद्दार यहूदा की आत्मा है। तेरे अंदर कोरह (Korah) की आत्मा है! और अब मैं इस संसार में सब को सावधान कर रहा हूँ, मैंने अन्य भविष्यवाणियों में भी सावधान किया था की एक कंपन आ रहा है और केवल अच्छे फल ही बेल में रह जाएंगे। तुझे लगता है की तू याहुशुआ हामशीहाख़ के दुल्हन को मार डालेगा? और मैंने मेरी इस बेटी को बताया है जो बोल रही है की याहुशुआ हामशीहाख़ की दुल्हन कौन है। कौन ऊपर एकत्रित होंगे जब मैं अपने पुत्र से कहूँगा, “जाओ अपने बच्चों को ले आओ”।

इस समय एक प्रचंड आकाशीय युद्ध चल रहा है, और कभी भी इस बात पे यकीन मत करना की और भी सौ वर्ष बचे हैं! Kat Kerr अपने कर्मों की सजा भूकतेगी, वह जो गुलाबी बालों से सजी हुई है! जो किसी “चॉकलेट के स्वर्ग” की बात करती है। तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरी इस तरह अपमान करने की?! तूने दूसरे आकाशीय राज्य को देखा है जिसका तूने विवरण किया! Kat Kerr तुझ पर श्राप है! उन पर भी श्राप है जो तेरे अनुयायी हैं! मेरे ग्रंथों में कहाँ ऐसा लिखा है?! श्राप! श्राप! श्राप! तू मेरे वचन में मिलावट करती है, लोगों को भ्रमित करती है; तु बाइबिल के वचनों का उदाहरण दे सकती है, तू उसमें दक्ष है, पर यह दक्षता तो झूठे नबियों में भी है जो मेरे लोगों को भ्रमित करते हैं!

उनको अंधकार के साथ हल्का सा प्रकाश का मिश्रण करना होता है, और प्रकाश मेरा सत्य वचन है; तुझ पर हाय है Kat Kerr! तुझ पर हाय है जो कहती है, “अभी और भी सौ साल बाकी है और rapture के बारे में चिंता मत करो, तुम्हें बस इतना जानना है की तुम्हें समृद्धि मिलेगी, व्यवसायों का उदय होगा”। असल दहेज जो मैं, याहुशुआ हामशीहाख़ अपने दुल्हन को देता हूँ वह है पवित्रता, सत्यता और नेकी, और ऐसा विश्वास जो कही और नहीं मिलता। मैं उन्हें अलौकिक शक्तियां देता हूँ जिनके बारे में अभी खुद उनको भी नहीं पता। और मेरे भविष्यवक्ता और भी साहस से भविष्यवाणी करेंगे और Asa Mikaiyah तेरे अंदर मिकायाह का अभिषेक है। बाइबिल में मिका की पुस्तक इसी समय के लिए है। इसलिए लिए मैंने तुझे (Asa Mikaiyah को) एलीशेबा के साथ खड़े होने के लिए बुलाया है। एक ज्येष्ठ दुल्हन समारोह होगा और केवल मैंने उसे बताया है की वह कैसा होगा और कौन होंगे, पर मैं कभी भी, मैं कभी भी इस्राइल को नहीं त्यागूँगा।

वे हठी हैं, विद्रोही हैं, घमंडी हैं, पर मैं उन्हें नहीं त्यागूँगा। मैं उनसे दोबारा विवाह करूंगा पर उन्हें इस तरह दंडित होना होगा की जिस तरह वह पहले कभी नहीं हुये हैं, और केवल वह जो छमा पाएंगे वही यह कहंगे की, “धन्य हैं वह जो याहुशुआ हामशीहाख़ के नाम से आए हैं!” वह जो कहते हैं की तुम प्रकाशित वाक्य 13 के समय में हो, वह पूरी तरह से “दो गवाहियों” के बारे में भूल गए हैं। (प्रकाशित वाक्य 11) अगर कोई सचमूच में (प्रकाशित वाक्य में वर्णित) दो गवाही हैं तो चिन्ह दिखाकर यह नहीं कहेंगे, “मैं यहाँ हूँ, मैं यहाँ हूँ” क्योंकि उनको पता होगा की उनका शरीर (इस समय) नाशवान है और उन्हें मार दिया जाएगा। वह इतने बेवकूफ नहीं हैं। जब उनको अलौकिक शरीर प्राप्त होगा तभी यह प्रकाशित किया जाएगा।

तो वह जो उनके अनुयायी हैं जो खुद को “दो गवाहीयां” कहते हैं, और वह जो इसका दंभ भरते हैं की उनके पास बहुत सोश्ल मीडिया views है और वह पैसे बटोरते हैं क्योंकि लोग उनसे डरते हैं, तुम पर हाय हैं जो ऐसे लोगों के अनुयायी हैं जिनको केवल एक मकसद से भेजा गया है: तुम्हें ठगना। मेरे असली दो गवाहीयां बहुत ही विनम्र हैं। वह नहीं चाहते किसी को पता हो और वह मेरे इशारे की प्रतीक्षा कर रहे हैं; मैं उन्हें इशारा दूंगा और सावधान, सावधान जब मैं उन्हें वह इशारा दूंगा। क्योंकि वह समय होगा जब सब जाहीर होगा।

तुम कुछ भी करो पर इस नए वैक्सीन को मत लेना। तुम लोगों में कितनों ने ebola महामारी, स्वाइन फ्लू अथवा स्पेनिश फ्लू देखा पर कभी भी वैक्सीन लगाना अनिवार्य नहीं था। ऐसा कभी भी नहीं कहा गया था की, “तुम खरीद या बेच नहीं सकते अगर तुम इसे नहीं लेते। तुम काम नहीं कर सकते अगर तुम इसे नहीं लेते”। मैं तुम्हें फिर कह रहा हूँ वह चेहरा का मास्क। लोगों मैं यह नहीं कह रहा की इस संसार में बीमारियाँ नहीं हैं, या इस संसार में वाइरस नहीं होते क्योंकि यह खंडित संसार है और ऐसा होगा। बीमारियाँ और व्याधि इसमें आ गया है। मैंने तुम्हें पहले सावधान किया है की तुम्हारे खाध-पदार्थों को विषैला बनाया जा रहा है, हवा को विषैला बनाया जा रहा है, और तुम जो कपड़े पहनते हो उसमें भी विष है। मैंने तुम्हें पहले ही चेतावनी दी है की तुम अपने खाने और पीने के चीजों के ऊपर प्रार्थना करो क्योंकि शैतान ने उसे दूषित किया है। यहाँ तक वह भी जिसे तुम जैविक (organic) कहते हो; सोचो की उस मिट्टी में क्या है और Fukushima का radiation अभी भी फैल रहा है। वह रुका नहीं है।

इन सब बातों का उससे कोई मतलब नहीं जिसे वह कोरोना कहते हैं। उससे कोई लेना देना नहीं है। यह केवल मानवता का मानवता पर अमानवता है। यह केवल ताकत का खेल है, वह जो एक प्रतिशत खरबपतियां हैं उनके पास अथाह धन है, उनको और धन की जरूरत नहीं। उनको अधिकार चाहिए, शैतान को तुम्हारे दिमाग, शरीर, मन और आत्मा पर अधिकार चाहिए। तुम्हें नर्क ले जाने के लिए! पर मेरे बालकों को नहीं, मेरे दुल्हनों को नहीं, मेरे चुने हुवों को नहीं, मेरे निर्वाचितों को नहीं। क्योंकि उनका नाम पहले ही चुना गया था और मेमने के जीवन के पुस्तक में लिखा गया है। और वह जिनके नामे मेमने के जीवन के पुस्तक से मिटा दिया गया है, ऐसा इस संसार के उत्तपति से पहले ही किया गया था; तुम्हें केवल इस धरती पर आकार जो तुमने किया है उसका रूपांतरण करना था। क्योंकि यह युद्ध स्वर्गलोक में लूसिफर के साथ आरंभ हुआ था और यह युद्ध धरती पर खत्म होगा जहां उसे खदेड़ा गया, और याहुशुआ हामशीहाख़ राजाओं के राजा हैं और स्वामियों के स्वामी हैं, वह प्रभु शक्तिशाली परमेश्वर हैं और मैंने यह बात इसी धरती में प्रमाणित किया। मैं फिर से यह प्रमाणित करूंगा।

मैं एल शद्दाई हूँ, और तुम, जो मेरा और यह भविष्यवक्ता जो बोल रही है, उसका मज़ाक उड़ाते हो और उसे चुप कराने की कोशिश करते हो, मैं तुम्हें चेतावनी दे रहा हूँ, तेरे अंदर कोरह की आत्मा है। (गिनती 16: 31-33) मैं धरती को फाड़ दूंगा। मैं तुझे जिंदा निगल जाऊंगा। मैं तुझे खा जाऊंगा! अपने क्रोध के ज्वाला से! मेरे अभिषेकित को हाथ न लगा, जो असल में मेरे अभिषेकित हैं, न मेरे असल अभिषेकित भविष्यवक्ताओं को कोई हानी पहुंचाना, क्योंकि मेरे असल बच्चों के विरुद्ध बना हर हथियार विफल होगा। मैं उन सबको धिक्कारता हूँ, और तुम सब जो अंधकार के रहस्यमय ज्ञानों का प्रयोग करते हो, तुमने जीतने भी अनूषठान, टोटके, तंत्र-मंत्र, पाठ, काला जादू किया हैं; मैं शैतान पुजा, कब्बाला, भूड़ू के विरुद्ध बोल रहा हूँ; मैं “नए विश्व धर्म” के अंतर्गत हर रहस्यमयी ज्ञान के विरुद्ध बोल रहा हूँ। यह उन उपग्रहों पर भी लागू होता है जो तुम मेरे बच्चों के सर पर निशाना लगाकर अपने ऊर्जा हथियारों की माध्यम से उनकी हत्या करना चाहते हो। उन पर हानी पहुंचाना चाहते हो, उन पर नजर रखना चाहते हो। याहुशुआ हामशीहाख़ का रक्त उनकी रक्षा करेगा!

ओह पर हर चीज जो तुमने उनके खिलाफ बनाया है, उनके खिलाफ तुमलोगों ने जीतने भी हथियार बनाए हैं, वह तुम्हारे मुंह पर ही वापस आएंगे! तुम्हें लगता है तुम दिसम्बर २०२० के ग्रहण का इस्तेमाल करोगे? तुम्हें लगता हैं की तुम उस दिन को मेरे राष्ट्रपति, जिसे मैंने चुना है, के खिलाफ इस्तेमाल करोगे? मैंने राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प को २०१६ में चुना था और मैंने ५ महीने पहले ही भविष्यवाणी कर दिया था और वह सब कुछ विडियो में हैं जो सब देख सकते हैं जब मैंने एलिशेबा एलियाहु को खुद पर जोखिम उठाकर भी आगे बड़ने को कहा था। और उसने मेरी आज्ञा का पालन किया।

मार्क टेलर मैं तेरे साथ निपटुंगा। तेरे पास “सरकारी”; तेरे पास सरकार से जानकारी आती है जिसे तू “भविष्यवाणियों” में बदल देता है। मैं तेरे साथ बाद में निपटुंगा।

तो फिर मैंने वह लिया जो पुराना है, सितंबर ५, २००९ का, और एलिशेबा तू प्रार्थना कर रही थी, रो रही थी और कह रही थी “क्या मेरा कार्य समाप्त हुआ? क्या अब मैं कुछ नहीं कहूँगी? लोग जानना चाहते हैं, वह अब क्या करेंगे? आपसे मुझे नया संदेश क्यों नहीं मिल रहा है?” और मैं तुझे सुबह आँखें खोलते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प के लिए प्रार्थना करने की इच्छा देता हूँ क्योंकि तुझे पता है की मैंने ही उसे अभिषेकित, नियुक्त किया है और चुना है, और तेरे से ज्यादा उसके लिए कोई प्रार्थना नहीं करता/करती।

तेरा लक्ष्य और मध्यस्थता (प्रार्थना) यही रहा है की वह हर हाल में सुरक्षित रहे और मैं यह प्रमाण दूँ की यह मैंने ही कहा है और तू कहती है, “अब्बा याह मुझे प्रमाण दीजिए के आप दूसरे भविष्यवक्ताओं के माध्यम से भी बोल रहे हैं जो कहते है की वह (डोनाल्ड ट्रम्प) ही राष्ट्रपति बना रहेगा”। क्योंकि आज तक किसी भी राष्ट्रपति ने उतना नहीं किया जितना उसने किया है और उसने ऐसा कुछ नहीं किया है की जिससे लोगों को हानि हो, पर उसको अब बहुत ही सतर्क होना चाहिए क्योंकि वह अब बिग फार्मा (बड़े फार्मासिउटीकल कॉम्पनियों के समूह को Big Pharma कहा जाता है) की बातें सुन रहा है। वह Fauci और Big Pharma के साथ मिलकर सेना की सहायता से Operation Warpspeed के अंतर्गत लोगों का टीकाकरण करने की सोच रहा है, उसे ऐसे योजनाओं में सावधान रहना चाहिए। सावधानी से कार्य करना होगा (तुझे)। सतर्कता से कर जो तू कर रहा है (अब्बा याहुवे इस समय ट्रम्प को कह रहे हैं)। सतर्क रह। मेरी बात सुन। वह सेना को कमजोर करना चाहते हैं। चीन बहुत गौर से देख रहा है और तेरे दूसरे दुश्मनों की भी नजर है तुझपर। मैंने इस भविष्यवक्ता को भविष्यवाणी दी है की अमरीका पर पाँच अलग-अलग तरह से हमला होगा। पर अभी तक मैंने दया दिखाया है क्योंकि पुनःप्रवर्तन (Revival) का प्रारंभ अमरीका से ही हुआ था।

संसार में किसी भी देश के मुकाबले उन्होंने सबसे ज्यादा प्रचारकों को याहुशुआ हामशीहाख़ के सुसमाचार के साथ भेजा ताकि आत्माओं को उद्धार मिले और फिर वे खुद इतने दूर जा गिरे। और आज वह इतने दूर हो गये हैं की उनके द्वारों में ईकाबोद लिखा गया है (१ सैमुएल ४: २१,२२) (ईकाबोद का हिब्रू में अर्थ होता है “महिमा कहाँ है?” या “महिमा विहीन”। ईकाबोद पीनहास का पुत्र था, जो महायाजक एली का पोता था, और जिसका जन्म उस दिन हुआ था जब इस्राएलियों के परमेश्वर के संदूक को पलिश्तियों ने पकड़ लिया था. इसलिए उसका नाम ईकाबोद रखा गया।) मेरी आत्मा, मेरी पवित्र आत्मा का वहाँ (गिरजाघरों में) स्वागत नहीं किया जाता। अगर कोई भविष्यवक्ता किसी पादरी को सावधान करने के लिए संदेश देता हैं तो तुरंत उसका अपमान करके उसको बाहर फेंक दिया जाता है। तुम्हें जिज्ञासा नहीं होती की क्यों प्रकाशित वाक्य ११ के समय केवल दो ही भविष्यवक्ता बोल रहे हैं? एक पुरुष और एक महिला, एक पति, एक पत्नी जिनका विवाह मैं खुद कराऊँगा (स्वर्ग में) और पृथ्वी में एक अलौकिक शरीर के साथ उतारूँगा। तुम्हें जिज्ञासा नहीं होती? बाकी के भविष्यवक्ता कहाँ गए उस समय? उन्हें या तो बँधक बना लिया जाएगा या मार दिया जाएगा, बिल्कुल पुराने युगों की तरह। शैतान नहीं चाहता की याहुवे के सच्चे भविष्यवक्ता दुनिया में बोलें। वह अभी भी उनको चुप कराने की और मुंह बंध कराने की कोशिश कर रहा है। वह अभी भी अपने लोगों के माध्यम से उनका मजाक उड़ाता है, पर मेरे अपने सच्चे भविष्यवक्ता हैं। इसलिए किसी की मत सुनना अगर वह तुम्हें कहें की यह वरदान खत्म हो चुका है।

मैंने पांचों पदों को नाम दिया और जब मैं उसे खुद को एक प्रेरित और भविष्यवक्ता कहना का आदेश देता हूँ तो वह इसलिए ताकी दूसरे महिला प्रेरित भी आगे आयें। क्योंकि वह कहते हैं की तुम (प्रेरित/Apostle) नहीं बन सकते। उन पुरुषों की बेवकूफी पर हाय है जो इस औरत को नीचा दिखाना चाहते हैं, एक ऐसी अगुआ जो २६ सालों से इंटरनेट पर एक अन्तराष्ट्रिय सेवकाई चला रही है।

मैंने उसे पहले से ही आगाह किया था की “छोटे शुरुवातों को तुच्छ न मान”; वह १९९४ था और अभी २०२० है जब उसके पास एक शक्तिशाली, और केवल मेरी महिमा, याहुशुआ हामशीहाख़ की महिमा, और रुआख़ हा कोडेश की महिमा के लिए, अन्तराष्ट्रिय मिनिस्ट्री है जो ५२ अलग भाषाओं में मौजूद है और उससे भी ज्यादा जो उसे पता भी नहीं। मैंने उसे स्वर्गलोक से प्रकाशन दिया है। वह इस भारी अभिषेक का मूल्य चुकाती है, और मैं तुझे कहता हूँ मिकायाह, तुझे पहले से पता है, तू उन तूफानों को भाँप चुका है जो तेरे जीवन में आयेगा पर क्या वह सब इस (वरदान) के लिए ज्यादा कीमत है? क्योंकि तुझे इस संसार के उत्तपत्ति से पहले ही चुना गया था (इस काम के लिए); ठीक उसी तरह जैसे उसे (एलिशेबा) चुना गया। यीर्मयाह १; उसे पड़।

मैंने पहले से ही उनको परख लिया है जो मेरे असल प्रेरित और भविष्यवक्ता हैं, जो मेरे लिए बोलते हैं और एक इंजील और पादरी बनके सीख देते हैं। मैंने उन्हें पहले से ही उस काम के लिए अभिषेकित किया है। और वह भी जो खुद को विभिन्न संगीत मिनिस्ट्री को नहीं बेच देते, वह सारी संगीत मिनिस्ट्रीयां जो बिना अपवाद के, शैतान के लिए काम करते हैं!

उन्होंने आरंभ में मेरी स्तुति, आराधना की और फिर उन्होंने सांसरिक शैतानपूजकों को अपने गिरजाघरों में प्रवेश दिया। हाय तू कितना नीचे गिर गया Hillsong Church। हाय तू कितना नीचे गिर गया जो पहले मेरी महिमा की स्तुति गाया करता था। हाय तू कितना नीचे गिर गया। तूने क्यों शैतानी Justin Bieber और Selena Gomez को उनके पापों के प्रायश्चित किए बिना अपने द्वार में प्रवेश करने दिया? यह तो केवल दो हैं जिनका मैंने जिक्र किया और बच्चों का शारीरिक उत्पीड़न गिरजाघरों में बड़े पैमाने पर चलता है और हाँ, Catholics को यह सब पता है।

हाँ, मैं तुम्हें सच कहता हूँ की अंत नजदीक है। मैं मेरे पुत्र याहुशुआ हामशीहाख़ को कहूँगा, “जा अपनी दुल्हन को ले आ”। पर तब तक मैं तुम्हें अलौकिक शक्तियों से भर रहा हूँ, धीरे-धीरे। तुम्हें इसके बारे में पता ही नहीं।

और जब वह तुम्हें कहेंगे की टिकाकरण अनिवार्य है, वह यह नहीं कहेंगे की वह टीका तुम्हारे डीएनए को बदल देगा, पर मैंने तुम्हें सावधान किया है। मैंने तुम्हें पहले ही बताया है की किसी भी तरह का टिकाकरण मत लो। मुझपर भरोसा रखो। मुझपर भरोसा रखो, मैं तुम्हारा देखभाल करूंगा जैसे मैंने मूसा का किया इस्राइलियों के साथ। भले ही वह ४० साल तक भटकते रहे क्योंकि उन्होंने मेरी कदर नहीं की, भरोसा रखो में तुम्हारी देखभाल करूंगा।

मैं यह नहीं बताऊंगा की कितने आकाशी प्रवेश द्वार खुलेंगे।

जब तुझे लगेगा की कोई बचने का उपाय नहीं; मैंने एलिशेबा एलियाहु को और उसको जिसका नाम मैं नहीं लेना चाहता, क्योंकि उसका कोई तात्पर्य नहीं है, यह सब पहले ही दिखाया है। वह यहाँ नहीं है। पर एलिशेबा ने उन आकाशी प्रवेश द्वारों को देखा है। मैं उन द्वारों को खोलुंगा और तू कोई और जगह सुराक्षित पहुँच जाएगा।

मैं सबको यह वचन नहीं देता। तू अगर कहता है की तू मेरे पुत्र याहुशुआ हामशीहाख़ की आराधना करता है, की वह तेरा स्वामी प्रभु परमेश्वर है, की वह तेरा मसीहा है, तो फिर साबित कर। क्योंकि याहुशुआ ने खुद कहा था, “तू क्यों कहता है की तू मुझे प्रेम करता है और मेरी आज्ञा नहीं मानता?” उसने यह भी कहा था, “तू क्यों मुझे प्रभु कहता है पर मेरी आज्ञा नहीं मानता?” (लुका 6:46)।

पूरी कोशिश कर की तेरी ओर से आज्ञापालन हो! पाप में गिर जाना ही पाप नहीं है! क्या तू फिर नहीं उठेगा उस पाप से? [पाप से न उभरना पाप है] जमीन में पड़ा मत रह! उस राख़ में गिरा मत रह! अपनी हार के राख़ में पड़ा मत रह! फिर से खड़ा हो! अपने पैरों पर खड़ा हो! याहुशुआ हामशीहाख़ के नाम को पुकार और उस गुप्त नाम को लेना सीख! वह एक पवित्र नाम है! उसे “येशुया” मत बुला! मेरा नाम “येश” नहीं है! मेरे पुत्र का नाम मेरे बाद पड़ा है और मैं याह हूँ! और यहाँ तक की किंग जेम्स संस्कारण बाइबल में भी मुझे “याह” कहा गया है! (भजन संहिता 68:4)।

मुझे कितनी बार इस सत्या को दोहराना होगा? हर बार, बार-बार, बार-बार, बार-बार। इस्राइल इस नाम को नहीं लेना चाहता! येहूदियों को इस नाम से डर लगता है! वह कहते है “उनमें याह नाम के लिए बहुत ज्यादा आदर है”। उन्होंने मेरे पुत्र को परमेश्वर विरोधी कहा।

क्योंकि उसने कहा था की वह याह का पुत्र है, “परमेश्वर” नहीं, असल में वह शब्द “याह” था! इसलिए मैंने इस भविष्यवक्ता को कुछ भी अलग सिखाने से मना किया है और कोई भी भविष्यवाणी को ध्यान नहीं देने को कहा है जब तक वह यह नहीं कहे की वह “याहुशुआ हामशीहाख़ के नामे में” बोल रहे हैं। उसका अर्थ है की “याह उद्धार करते हैं!” और तुम जिन्हें इब्रानी पता है, तुम इब्रानी शिक्षा देते हो और और यहाँ तक की तुमने इब्रानी में धर्म उपदेश के अलग-अलग संस्करण लिखे हैं लेकिन फिर भी मेरे पुत्र को “ये-शु-आ” बुलाना पसंद करते हो!

मेरा नाम “येस” नहीं। मेरे पुत्र का नाम “याहुशुआ” है, जिसका अर्थ है “याह उद्धार करते हैं”।

वह ही मुक्तिदाता हैं और किंग जेम्स बाइबल के संस्कारण में भी उन्हें “एम्मानुएल” कहा गया है, अर्थात युसुफ यह स्वीकार कर रहा था की उस बच्चे के रूप में “परमेश्वर हमारे साथ हैं!” (जो की एम्मानुएल का अर्थ है)। वह दोनों, शरीर में खुदा और आत्मा में खुदा थे! उन्होंने कहा की उनके पिता का नाम स्वर्गलोक में है। उन्होंने कभी भी युसुफ को अपना पिता नहीं कहा। और उनकी माता मिरियम (केवल) जन्म देने वाली माता थी जो दाऊद की वंशज थी परन्तु उनकी स्वर्गीय माता रुआख़ हा कोडेश है। जिस छबि में हव्वा बनी थी!

अब मैंने यह सारी प्रकाशन तुम्हें इस भविष्यवक्ता के माध्यम से बताई है जो बिलकुल विनम्र है। वह सिड रॉथ (Sid Roth show) में नहीं जाएगी। वह इस तरह की किसी भी प्रोग्राम में नहीं जाएगी! मैंने उसे अपने चेहरे को भी किसी विडियो में दिखाने से मना किया है जब तक असा मिकायाह उसके साथ न खड़ा हो!

और तुम पर हाय है जब तुम इन दो अभिषेकित को साथ में आते हुये देखोगे; तुम अफसोस करोगे की तुमने कभी अपने मुंह से इस मिनिस्ट्री के खिलाफ कुछ बोला था अथवा इस भविष्यवक्ता के खिलाफ अथवा उसके विरुद्ध जो उसके साथ खड़ा होगा, जो एक ऐसा पुरुष सह-अगुआ होगा जिसके जैसा कोई नहीं था क्योंकि उसके पास ज्यादा अभिषेक होगा। क्योंकि उसने (एलिशेबा) इस दुनिया में सबसे ज्यादा अभिषेकित पुरुष की मांग की है पर वह (आसा मिकायाह) खुद को रोकता है और कहता है, “नहीं मैं सबसे ज्यादा अभिषेकित नहीं हूँ”।

मुझे पता है तू विनर्म है मेरे पुत्र पर मैं तुझे कह रहा हूँ वह (एलिशेबा) सबसे उत्तम से कम में नहीं मानेगी।

वह दूसरा पुरुष जो यहाँ था वह केवल एक निर्धारित समय और दौर के लिए था क्योंकि मिकायाह तैयार नहीं हुआ था। मैं उसे मिकायाह कहता हूँ! मैं उसका नाम नहीं दूंगा और यह नहीं कहूँगा की यही उसका असली नाम है, पर मैं तुम्हें कहता हूँ, मैंने अभी उसके जीवन में उठे तूफानों को शांत किया है और तुम्हें भी उसके लिए प्रार्थना करना चाहिए और इसके लिए भी की उसके मन से सब संदेह दूर हो। वह पूर्ण करेगा जो मैंने आरंभ किया है। और वह पुरुष सह-अगुआ और पति बनेगा एलिशेबा एलियाहु के लिए।

यह मिनिस्ट्री अब लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुँचती है पर तुम कल्पना भी नहीं कर सकते क्या होगा जब यह दो मिलेंगे। और हाँ कैसे वे इस्राइल से जुड़ेंगे!

तो मैं अब तुमसे इन वचनों के साथ विदा लेता हूँ जो पुराना भविष्यवाणी सितंबर ५, २००९ को दिया गया था अभी मैं तुम्हें उसके बदले एक नया भविष्यवाणी दे रहा हूँ, इस तारीख पर दिसम्बर ७, २०२० को!

और अगर तुम सयुंक्त राज्य के राष्ट्रपति, डोनाल्ड जे ट्रम्प के लिए प्रार्थना नहीं कर रहे हो, क्योंकि वही है जिसे मैंने अपने हाथों से चुना, अभिषेकित किया और नियुक्त किया है—मुझे पता था की मैंने उसके अंदर क्या डाला है जो ऐसे भयंकर आक्रमण को भी झेलने की उसे छमता देता है, जो किसी नेता को कभी नहीं झेलना पड़ा है—तो मैं तुम्हें उत्तरदायी ठहराऊँगा अगर तुम चुप रहोगे। मैं तुम्हें उत्तरदायी ठहराऊँगा। ठीक उसी तरह जैसे मानो तुमने बाइडेन के लिए वोट किया हो और कोख में पल रहे बच्चों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार हो। जैसे तुमने गर्भपात के लिए वोट दिया तो तुमने मृत्यु के लिए वोट किया। जैसे तुमने भ्रूण हत्या के लिए वोट दिया! जैसे तुमने गर्भ में एक नौ महीने की शिशु की हत्या के लिए वोट दिया! जैसे तुमने धर्म और बोलने की आजादी के खिलाफ वोट दिया!

और संसार के बाकी के सब देश भी यह ध्यान रखें उन वचनों को जो मैंने सयुंक्त राज्य और कनाडा के लिए बोला है। मैंने तुम्हें कहा था (कनाडा को) की अपनी बहन अमरीका के पदचिन्हों पर मत चल, देख अब तेरे पास ट्रूदो (Trudeau) है। तू उसके नक्सेकदम चला ना? और अब तू दया की गुहार लगा रहा है।

मैं संसार के हर देश को कहता हूँ, याहुशुआ हामशीहाख़ की तरफ आ जा! अपने पापों से प्रायश्चित कर! मैं विश्वास योग्य हूँ और तुझे छमा करूंगा। बुराई से मुंह मोड़! बुराई को सामने ला! तू इस संसार का नहीं है! तू केवल यहाँ से गुजर रहा है!

तू इस पृथ्वी में जो कुछ करेगा, भलाई या बुराई, तुझे तेरा कर्म उस न्याय का सिंहासन तक पीछा करेगा जो मैं, याहुवे और याहुशुआ हामशीहाख़ का है!

सो यह वचन इस दिन दिनांक दिसम्बर ७, 2020, को दिया गया, केवल उस दिन से तीन दिन पहले जिसे हनुक्का (Hanukkah) कहा जाता है, जब मैंने अपने भविष्यवाणियों के द्वारा कहा है की तुम्हें अपने सुक्का (sukkah) को तैयार रखना है। क्योंकि हनुक्का के दिन ही याहुशुआ हामशीहाख़ का गर्भधारण हुआ था और वह ही जीवित मेनोरह (Menorah) हैं। वह जीवित तेल हैं। Maccabees के पुस्तक को पड़। वह वहाँ पहले थे।

और उसके बिना जन्मदिन कैसे संभव था, भले ही वह दिसम्बर 25 एक गलत दिन में मनाया जाता है; मैं इसके लिए उन्हें माफ करता हूँ जिन्हें सच नहीं पता है। तुम सच में अगर मेरे पुत्र याहुशुआ हामशीहाख़ के जन्म दिन को सम्मान देने के लिए यह करते हो तो मैं तुम्हें माफ करता हूँ। तुम उसके लिए उत्तरदायी हो जो तुम्हें पता है। बिलकुल उसी तरह जैसे वह (एलिशेबा) उत्तरदायी है उसके लिए जिसके बारे में उसे पहले पता था और आज जो जानकारी उसके पास है।

पर सुककोट (Sukkot) उनका जन्मदिन था और गर्भधारण के बिना जन्म कैसे हो सकता है, और वह गर्भधारण तब साबित हुआ जब उसी समय यूहन्ना अपनी माता के कोख में उछला। वह उनका मौसेरा भाई था। और इसलिए तुम्हें पता चलता है की हनुक्काह ही गर्भधारण का समय है। और जन्म होने से पहले गर्भधारण होना जरूरी है।

इसलिए अपने सुक्का (sukkah) को तैयार रखो! अपने सुक्का को बाहर फिर खड़ा करो! याहुशुआ हामशीहाख़ के साथ तंबू में बसेरा करो। यह उन्हें बहुत सम्मान देता है! यह मुझे, याहुवे को सम्मान देता है! यह रुआख़ हा कोडेश, जो सृष्टि की माता है, को सम्मान देता है, वह जिसके छबि में हव्वा बनायी गयी।

किंग जेम्स संस्करण लिखता है की पवित्र आत्मा पुरुष है, अंग्रेजी के “SHE” से उन्होंने “S” हटाकर “HE” कर दिया था। पर यहूदियों को पाता है, पर वह बोलते नहीं, उनके रब्बियाँ भी नहीं बताते; उन्होंने वह काम इस भविष्यवक्ता के ऊपर छोड़ दिया है।

वह (रुआख़ हा कोडेश/पवित्र आत्मा) इस सृष्टि की जननी (माँ) है। मैंने अपने वचन से निर्माण किया और उन्होंने प्राणियों को सजाया/निखारा। भविष्यवाणी ८९ और ९० सुनो। पड़ो, देखो और खुद ही समझो। जो पहले छिपा हुआ था अब वह प्रकट हो चुका है और मैं उस काम के लिए इस Aleph और Tav, रुआख़ हा कोडेश पवित्र अग्नि मिनिस्ट्री का इस्तेमाल करता हूँ। यह अंतिम मौका मिनिस्ट्री है।

तुम में से कइयों को केवल एक मकसद से यहाँ लाया गया है। और वह है उद्धार और प्रकाशन (ज्ञान देना)। ताकि तुम्हें आशीष और छुटकारा मिले। और याहुशुआ हामशीहाख़ के दुल्हन का खुलासा हो।

लेकिन कुछ लोगों को यहाँ अन्य मकसद से लाया गया है; भले ही उन्होंने अच्छाई से शुरुआत की और पहले पवित्रता में चले, (बाद में) उन्होंने शैतान को अनुमति दी की वह उन्हें पाप के रास्ते पर ले चले, और उन्हें यहाँ दंड के लिए लाया गया है। यिर्मयाह ६:२७-३०। यह एक कठोर मिनिस्ट्री है।

पर मुझे पता है मैंने एलीशेबा एलियाहू के अंदर क्या डाला है और मुझे पता है मैंने नए पुरुष सह-अगुआ के अंदर क्या डाला है जो उसके साथ खड़ा रहेगा पूरी दुनिया के नजरों के सामने। हाँ, यहाँ तक की विडिओ में भी क्योंकि मैंने (पहले) कभी नहीं चाहा की किसी भी विडिओ में अकेला उसका चेहरा दिखे। और यह २००९ में शुरू हुआ जब मैंने उसे पहली बार यूट्यूब में जाने को कहा। मुझे पहले से ही पता था कैसे वह इस बात को उसके खिलाफ इस्तेमाल करेंगे। और तभी युद्ध की शुरुआत हुई और हाय उन पर जो इस युद्ध का कारण बने।

पर देखो, यह मिनिस्ट्री पनपता, बड़ता ही रहा। क्योंकि मैंने उसके लिए मेज सजाया, मैं, एल शादाई के दुश्मनों के सामने!

अंत में मेरी ही विजय होगी। और मैं अपने दुश्मनों से खेलता हूँ और अगर तू सोच रहा है की तू अब तक जिंदा क्यों है! मैं तेरे साथ खेल रहा हूँ! मैं तेरे साँसों को गिन रहा हूँ जब वह तेरी अंतिम सांस होगी। और मैं अब्बा याहुवे, एल शादाई अपने एक-एक दुश्मनों को गिनता हूँ! (और) जो उसके (एलीशेबा) दुश्मन हैं! और उनको जो याहुशुआ हामशीहाख़ के दुल्हन और जो याहुशुआ हामशीहाख़ को पूजते और सेवा करते हैं उनके दुश्मन हैं!

दुश्मनों अभी तुम उन्हें प्रताड़ित करते हो पर मैं ही हूँ जिसे पता हैं की तुम्हारा कौन सा धड़कन तुम्हारा अंतिम है!

और तुम सब लोग जिन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प के साथ गलत किया है, तुमपर भी यह बातें (चेतावनी) लागू होती है! तुम मेरे क्रोध के ज्वाला में भस्म हो जाओगे! अपने आप ही अग्नि से दहन होना मजाक नहीं है! पड़ क्या हुआ एलियाहू के साथ जब उसने उन सिपाहियों के ऊपर आग बरसाने की विनती की जो उसे गिरफ्तार करने आए थे! (२ राजाओं १:९-१४) मैंने तुम्हें पहले ही दिखा दिया है की वह सत्य है! और उसके पास (एलीशेबा एलियाहू) भी आग की अभिषेक है क्योंकि मैं उसके मुंह से बोलता हूँ! तुम पर हाय है! तुम पर हाय है Tatiana Harvey! तेरा ही घर जलकर राख हो गया था, काला जादू की रानी, जब तू यह सोच रही थी की तू एलीशेबा की हत्या करेगी।

ओह, उसके पास सारे सबूत हैं धिक्कृतों के लिए बनाई गई शर्मिंदगी की दीवार (Wall of Shame) पर की उन्होंने क्या किया था, कैसे उन्होंने ४० दिनों तक उस पर (एलीशेबा एलियाहू पर) श्राप भेज कर मारने के कोशिश की थी अपने अलौकिक शक्तियों का इस्तेमाल कर। और यह सब उन डायनों और गुप्त काली शक्तियों का जिक्र किए बिना जो दुनिया भर से उसके खिलाफ आते हैं।

उसने मेरी ओर से पाँच महीने पहले ही एक भविष्यवाणी की थी की राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प २०१६ में चुनाव जीतेगा और अब मैं यह वचन दे रहा हूँ। और मैं प्रार्थना मध्यस्थकारों से कहता हूँ की तुम मेरी इस बात से सहमति करो और जब से तुम्हारी आँखें खुलती हैं तब से बिना रुके उसकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करो। उसे आशीर्वाद मिले प्रार्थना करो। प्रार्थना करो की सच्चाई का उजागर हो। मेरे दिल की यही तमन्ना है। मैं अमरीका को कम से कम और अंतिम चार साल देना चाहता हूँ। और अगर मैंने पर्याप्त सुधार देखा, तो मैं, अगर वह (ट्रम्प) नहीं भी रहा तो मैं दूसरे को खड़ा करूंगा (अर्थात ४ साल अतिरिक्त)। मैं यह नहीं बताऊँगा की किस तरह होगा। इससे दुश्मन बहुत ही तिलमिला जाएगा और एलीशेबा तूने अभी जो वचन साझा किया हैं उसके लिए तेरे मेज पर पहले से बहुत कुछ पड़ा है झेलने के लिए। और मुझे पाता है की तू मुझे अभी से पूछ रही है: “मैं कैसे यह (इस भविष्यवाणी को प्रकाशित) कर पाऊँगी? मैं कहता हूँ उस सर्वसत्तात्मक तानाशाही से सावधान; जो सितंबर ५, २००९ को कहा गया था आज दिसम्बर ७, २०२० में वह यहाँ हैं। और मैं तुमसे इन्हीं वचनों के साथ विदा लेता हूँ।

(तेज पवित्र भाषा: आशा मकायाह! आशा मकायाह! आशा मकायाह!)

भविष्यवाणी समाप्त

तो आज के दिन मेरे माध्यम से यह वचन बोला गया जबकि मुझे नहीं पाता था की ऐसा होगा। मुझे केवल कुछ वाक्यों को पड़ने को कहा गया था जो केवल कुछ मिनटों की बात थी। और अगले ही पल मुझे पता चलता है की जिस भविष्यवाणी की मैं प्रतीक्षा कर रही थी वह बाहर आ रहा है, नए रूप में एक पुराने भविष्यवाणी के संयोजन से, क्योंकि कुछ भी नहीं बदला है।

सो मैं केवल एक विनम्र बच्चा, योद्धा और याहुशुआ हामशीहाख़ की दुल्हन हूँ। और मैं अपने प्रिय याहुशुआ के आने की प्रतीक्षा कर रही हूँ! और मुझे पता है की बाकी की दुल्हनें भी प्रतीक्षा कर रही हैं। और हे मेरे अनमोल, अनमोल जनों, मैं उन धर्मियों के साथ पूर्ण सहमति से खड़ी हूँ जो अथक प्रार्थना और व्रत के साथ हमारे राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प को ढके हुए हैं। भले ही आप उस देश में नहीं रहते आप स्वर्गलोक में अपने वोट डाल सकते हैं जैसे मैंने भी किया है। ऐसा करना और भी असरदार है पर अगर आप अमेरिका में हैं और जाकर वोट कर सकते हैं तो खुद अपना वोट डालें।

और जब राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प फिर से निर्वाचित होंगे तो आपको हर दिन एक दूसरों को, याहुशुआ हामशीहाख़ की दुल्हन को, और उन सबको जिनके लिए यह मिनिस्ट्री एक आशीष है प्रार्थना से ढकना है, भूलना नहीं है। (अब्बा याहुवे ने यह भी निर्देश दिया है प्रेरित भविष्यवक्ता एलीशेबा एलियाहू के द्वारा की हमें हर दिन राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प को प्रार्थना से ढके रखना है; उनके चुनाव जीतकर सत्ता में वापस आने के बाद भी) मैं आप सब को प्रार्थना से ढकती हूँ और प्रार्थना करती हूँ की आपकी सारी जरूरतें पूरी हो, और अब्बा याहुवे आपके लिए वहाँ भी छुटकारा दिलाए जहां छुटकारा असंभव लगे और आपके एक सर के बाल को भी हानि न देखना पड़े। टीकाकरण को मत लेना। किसी को आपके खून में बुराई डालने की अनुमति मत दीजिए। आपके पास याहुशुआ हामशीहाख़ का रक्त है। इसे अच्छा है की आप उस वायरस से मर जाएं, अगर वह उसे वायरस कहते है तो; आपको कम से कम यह तसल्ली होगी की आपका अगला घर स्वर्ग लोक में होगा! मुझे बस इतना ही कहना है।

प्रेरित भविष्यवक्ता एलीशेबा एलियाहू

केवल याह एल शदाई, याहुशुआ हामशीहाख़ और रुआख़ हा कोडेश को सारी प्रसंश, सम्मान और महिमा मिले। मैंने आज दिनांक दिसम्बर ७, २०२० को यह वचन बोले हैं।

धर्मशास्त्रों से:

यूहन्ना १०:१०

“चोर किसी और काम के लिये नहीं परन्तु केवल चोरी करने और घात करने और नष्ट करने को आता है। मैं इसलिये आया कि वे जीवन पाएं, और बहुतायत से पाएं”।

मलाकी १:२-३

२ यहोवा यह कहता है, मैं ने तुम से प्रेम किया है, परन्तु तुम पूछते हो, तू ने किस बात में हम से प्रेम किया है? यहोवा की यह वाणी है, क्या ऐसाव याकूब का भाई न था? ३ तौभी मैं ने याकूब से प्रेम किया परन्तु ऐसाव को अप्रिय जान कर उसके पहाड़ों को उजाड़ डाला, और उसकी बपौती को जंगल के गीदड़ों का कर दिया है।

गिनती १६:३०-३३

३० परन्तु यदि याहुवे अपनी अनोखी शक्ति प्रकट करे, और पृथ्वी अपना मुंह पसारकर उन को, और उनका सब कुछ निगल जाए, और वे जीते जी अधोलोक में जा पड़ें, तो तुम समझ लो कि इन मनुष्यों ने याहुवे का अपमान किया है।

३१ वह ये सब बातें कह ही चुका था, कि भूमि उन लोगों के पांव के नीचे फट गई;

३२ और पृथ्वी ने अपना मुंह खोल दिया और उनका और उनका घर घरद्वार का सामान, और कोरह के सब मनुष्यों और उनकी सारी सम्पत्ति को भी निगल लिया।

३३ और वे और उनका सारा घरबार जीवित ही अधोलोक में जा पड़े; और पृथ्वी ने उन को ढांप लिया, और वे मण्डली के बीच में से नष्ट हो गए।

यूहन्ना ८:४४

तुम अपने पिता शैतान से हो और अपने पिता की लालसाओं को पूरा करना चाहते हो। वह तो आरंभ से हत्यारा है और सत्या पर स्थिर न रहा, क्योंकि सत्या उसमें है ही नहीं। जब वह झूठ बोलता, तो अपने स्वभाव ही से बोलता है; क्योंकि वह झूठा है और झूठ का जनक है।

१ शमूएल ४:२१-२२

२१ और परमेश्वर के सन्दूक के छिन लिए जाने और अपने ससूर और पति के कारण उसने यह कहकर उस बालक का नाम इकाबोद रखा, “की इस्राएल में से महिमा उठ गई! २२ फिर उसने कहा, इस्राएल में से महिमा उठ गई है, क्योंकि परमेश्वर का सन्दूक छिन लिया गया है”।

लुका ६:४६

“जब तुम मेरा कहना नहीं मानते तो क्यों मुझे ‘हे प्रभु, हे प्रभु,’ कहते हो?

भजन संहिता ६८:४

परमेश्वर का गीत गाओ, उनके नाम का भजन गाओ; उनका गुणगान करो जो बादलों में सवार होकर चलते हैं, उनके नाम याह से, और उनके सामने प्रफुल्लित हो।

यीर्मयाह ६:२७-३०

२७ “मैंने तुझे अपने लोगों के बीच इसलिए धातु को परखने वाला चुना है ताकि तू उनकी चाल परखे और जान ले।

२८ वे सब बहुत ही हटी हैं, वे लुतराई करते फिरते हैं; उन सभों की चल बिगड़ी है, वे नीरा पीतल और लोहा ही हैं।

२९ धौंकनी जल गई, शीशा आग में जल गया; ढालने वाले ने व्यर्थ ही ढाला है; क्योंकि बुरे लोग नहीं निकाले गए। उनका नाम खोटी चाँदी पड़ेगा, क्योंकि याहुवे ने उनका तिरस्कार किया है”।

क्या आपको प्रार्थना अथवा उद्धार चाहिए? क्या आप कोई टिप्पणी साझा करना चाहते हैं या आपके पास कोई सवाल है? कृपया प्रेरित भविष्यवक्ता एलिशेबा एलियाहु से संपर्क करें!

Description: Contact Prophet Elisheva Eliyahu



CLICK HERE or the image below to go directly to her youtube channel
YAHSladyinred